India News (इंडिया न्यूज़), Dantewada: ऑक्सीजन पार्क के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार,नये बस स्टैंड के निर्माण सहित और अन्य मुद्दों को लेकर सैकड़ों की संख्या में बीजेपी समर्थक नगरपालिका का घेराव करने पहुंचे थे। नगर पालिका घेराव करने दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझपटी भी हुई।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है की – किरंदुल (Dantewada) नगर पालिका के अध्यक्ष मृणाल राय ने पूरे किरंदुल नगर पालिका में भ्रष्टाचार किया है किरंदुल नगर पालिका में नए बस स्टैंड बनने का सौगात मिली थी जो अभी तक नहीं बनी। साथ ही किरंदुल नगर पालिका में करोड़ों रुपए की लागत से ऑक्सीजन पार्क बनवाया गया इस ऑक्सीजन पार्क के नाम से भी नगर पालिका अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार किया है। कांग्रेस के बड़े नेता और दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के द्वारा बस भूमि पूजन किया जाता है कामों को लेकर उसके बाद काम चालू ही नहीं होती है। पूरे क्षेत्र में कांग्रेसी नेताओं ने भ्रष्टाचार फैलाया है।
तो वहीं आरोपों पर किरंदुल नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय ने साफ कहा कि ऑक्सीजन पार्क का निर्माण कार्य अभी जारी है 3 करोड़ 60 लाख का काम था। इसके लिए पहले 5 एकड़ जमीन मिली थी लेकिन अब वह घटकर 1 एकड़ के करीब रह गई है। बता दें कि काम अभी जारी है अब तक सिर्फ 45 लाख खर्च किये गए है। इस पर बीजेपी के लोगों का आरोप निराधार है और पार्क के निर्माण में जो भी प्रक्रिया की गई है। अभी तक उसकी जांच भी चल रही है जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो हम उस पर कठोर कार्रवाई करेंगे।
Also Read: