India News (इंडिया न्यूज), Dantewada: शनिवार रात सुकमा जिले के एर्राबोर के पोटाकेबिन में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में भारतीय जनता पार्टी दंतेवाड़ा ने महिला मोर्चा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा का बस स्टैंड दंतेवाड़ा में पुतला दहन किया है। जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कोंटा के विधायक एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सुकमा जिला में इस प्रकार का एक महीना के अंदर नाबालिक बच्ची पर दुष्कर्म का यह दूसरा मामला है। सुकमा का कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चूका है।
प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी ने कहा कि पोटाकेबिन के अंदर भी बच्चिया सुरक्षित नहीं है, पोटाकेबिन अधीक्षक के पद पर कवासी लखमा के इशारे पर मोटी कमीशन वसूल करके अपात्र लोगों की नियुक्तियां की जा रही है। मोटा कमीशन देने की एवज में कांग्रेस सरकार के द्वारा कवासी लखमा के इशारे पर पूरी तरह से छूट दी जा रही है। इसी का परिणाम है कि इस तरह के दुष्कर्म की घटना सामने आई है,इसीलिए स्थानीय मंत्री कवासी लखमा को इस्तीफा देना चाहिए।
आपको बता दें कि 22 जुलाई की रात को पोटाकेबिन (Potacabin rape case) में स्थित आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। बता या जा रहा है कि 22 जुलाई की रात सारी लड़कियां खाना खा कर अपने कमरे में चली गईं थीं। जिसके बाद एक अज्ञात युवक एक 5 साल की लड़की को उसके कमरे से उठा कर ले गया। बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुन कर बाकी सारी लड़कियां बाहर आयीं। तब तक अज्ञात आरोपी बच्ची को लेकर वहां से भाग गया। जिसके बाद उसने पोटाकेबिन में आसपास के जंगलों में बच्ची के दुष्कर्म कर उसे वहीं छोड़ दिया।मामले को गंभीरता से लेते हुए 8 सदस्यीय जांच टीम का गठन भी किया गया था। जिसके बाद (Potacabin rape case) और घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also Read: तेजी से बढ़ा रहा कंजेक्टिवाइटिस का मामला, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुलाई इमरजेंसी बैठक