इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News (Danteshwari temple): प्रदेश के जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर (Danteshwari temple) में करीब 16000 ज्योति कलश जलेगें। बता दे कि इसमें घी और तेल दोनों के कलश शामिल होगें। कहा जा रहा है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में भीड़ ज्यादा होगी। इसी के चलते प्रशासन की और से अभी से तैयारी की जा रही है। बता दें कि यहां करीब 75 दिनों तक बस्तर दशहरा भी चलता है, (world famous bastar dussehra) जिसकी रस्में शुरू की जा चुकी है।
(Danteshwari temple) मां दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी कृष्ण कुमार पाढ़ी ने कहा कि करीब पिछले 2 साल से कोरोना माहमारी होने के कारण मंदिर में भीड़ बहुत ही कम रही है। लेकिन पिछले एक वर्ष में यहां ऐतिहासिक भीड़ मावली परघाव रस्म में देखने को मिली थी। जिसके चलते इस वर्ष भी कुछ इसी प्रकार की ही भीड़ देखने को मिल सकती है। मंदिर में शारदीय नवरात्र के लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंदिर में करीब 6000 कलश जलाए जाएगें हलाकि अभी इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।
जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में तेल के कलश की रसीद करीब 1100 रुपये की है जबकि घी के कलश की रसीद 2100 रुपये है। इसी के चलते अगर जगदलपुर (Jagdalpur) में कलश की रसीद (urn receipt) की बात करें तो यहां तेल के कलश की रसीद करीब 701 रुपये है जबकि घी के कलश की रसीद (urn receipt) 1651 रुपये है।
दंतेश्वरी मंदिर समिति से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार जिले में यात्रियों के लिए करीब 13 सेवा केंद्र खोले जाएगें। जबकि पहले 15 सेवा केंद्र खोले गए थे। बता दें कि जिन सेवा केंद्र को बंद किया है, उसमें यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। मां दंतेश्वरी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। कलश के लिए भगत ऑनलाइन भी रसीद कटवा सकते है।
(Danteshwari temple) इस वर्ष भीड़ ज्यादा होने की बात कही जा रही है जिसके चलते VIP पास की भी व्यवस्था की गई है। जो भी श्रद्धालु VIP पास लेना चाहता है उसे 2100 रुपये की रसीद कटवानी होगी। VIP पास वाले श्रद्धालुओं को गर्भगृह के पास से दर्शन करवाए जाएगें। जबकि अन्य श्रद्धालुओं को सामने से गणेश प्रतिमा से पास से दर्शन होगें। इस (world famous bastar dussehra) विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा की कल दूसरी रसम होगी। यह 8 सितंबर को सिरहासार भवन में डेरी गड़ाई’ रसम होगी।
(Danteshwari temple) इस रस्म के लिए नया रथ बन रहा है। इस रस्म के साथ ही 4 और रस्में अदा की जाती है। इसमें 25 सितंबर को काछन जात्रा विधान होगा जबकि 26 को कलश स्थापना की जाएगी एवं जोगी बिठाई विधान किया जाएगा। इसी के चलते 27 सितंबर को नवरात्र पूजा विधान होगी। जैसे की पहले भी बताया गया है की इस बार VIP पास भी दिए जा रहे है। ताकि दूसरी साइड से जाकर जल्दी दर्शन किये जा सके, क्योकि पहले से ज्यादा भीड़ होगी। पास के लिए 2100 की रसीद रखी गई है। जबकि कलश के लिए अलग से फीस है।
यह भी पढ़ें : 4 महीने से दुर्ग में वैक्सीन लगाने वालों को नहीं मिला वेतन, वैक्सीन की रफ़्तार थमी
यह भी पढ़ें : गणेश विसर्जन के कारण कलेक्टर और एसएसपी में बैठक, जानें रायपुर में किन चीजों पर बैन
यह भी पढ़ें : iPhone 14 Series की होगी आज धमाकेदार एंट्री, आइये जानें और कोनसे प्रोडक्ट्स लॉन्च
यह भी पढ़ें : रायपुर और रायगढ़ में स्टील एवं शराब कारोबारियों पर रेड, 50 अधिकारी शामिल