India News CG (इंडिया न्यूज़), Cyber Fraud: ईडी और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर बिलासपुर में एक रिटायर्ड अफसर से करीब 54 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पॉर्न वीडियो का आरोप लगाया और एफआईआर की एक कॉपी भेजी। जिसके बाज डरा धमका कर रिटायर्ड अधिकारी से किस्तों में पैसे लेना शुरू कर दिया। रिटायर्ड अफसर ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद मामला साइबर सेल द्वारा दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दिया गया है।
यह ठगी अज्ञेय नगर में रहने वाले जय सिंह चंदेल के साथ हुआ है जो केंद्र सरकार की नौकरी से सेवानिवृत अधिकारी हैं। 24 जून को उन्हें एक फोन कॉल आता है, जिसमें उन पर पॉर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाया जाता है। साथ ही एक एफआईआर की कॉपी भी भेजी जाती है। इस कॉल में जय सिंह को झांसा दिया कि मुंबई पुलिस के द्वारा मामले में जांच भी की जा रही है। उसी शाम को दुबारा एक कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा कि एक घर से 274 एटीएम बरामद किए गए हैं, जिनमें से एक कार्ड उनका है।
2 जुलाई को एक और फोन आया था जिसमें केस सुप्रीम कोर्ट रजिस्टर्ड होने की बात कही गई थी। ईडी और सुप्रीम कोर्ट के जाली आदेश दिखाकर उनसे बैंक अकाउंट में 14 लाख 30 हजार रुपए जमा करवा लिए गए। इसी तरह से 35 लाख रुपए जांच के लिए और 10 लाख रुपए सिक्यूरिटी डिपाजिट के लिए मांग लिए गए।
Also Read:-CG New Governor: देर रात बदले गए 9 राज्यों के गवर्नर, जाने कौन है छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल
जय सिंह ने रुपए के न होने की बात कहते हुए आरोपियों से पैसा वापस मांगा, लेकिन जब आरोपियों ने दबाव बनाया तो जय सिंह ने फिर 5 लाख रुपए अकाउंट में जमा करवा दिए। जिसके बाद उनके कॉल करने पर आरोपियों ने फोन नहीं उठाया। इस पूरे मामले में जब तक रिटायर्ड अफसर को ठगी का शिकार होने का पता चला तब तक उनसे पूरे 54 लाख 30 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे दिया गया। हालांकि पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी है, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है।
Also Read:-Elephant Trampled Brothers: जशपुर जिले में जंगली हाथी का कहर, दो भाइयों को कुचलकर उतारा मौत के घाट