इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: CRPF की बटालियन अब 3 जिलों के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इसके लिए कुछ समय पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दी गई थी। जिसके लिए अभी से तैयारी की जा चुकी है। इसके चलते कल 8 सितंबर को CRPF की 165 बटालियन ने हेडक्वार्टर में युवाओं को जागरूक करने के लिए सेंटर खोला गया है। इस सेंटर में फुंडरी, बेलनार, मारकापाल, बोदली, बांगुली, सतुआ जैसे गांवों के युवा शामिल हुए।
(CRPF’s Bastariya Battalion will be recruited) बटालियन के कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार झा से मिली जानकारी के मुताबिक CRPF की बटालियन बस्तरिया में करीब 400 पदों पर भर्ती होनी है। जिसके चलते ट्रेनिंग कैंप खोले गए है। उसमें युवा नि:शुलक ट्रेनिंग ले सकते है। उन्होंने कहा कि युवा इस मुफ्त ट्रैनिग के बारे में अधिक से अधिक युवाओं को बताए। उन्होंने कहा कि इस सेंटर में जुड़कर युवा फ्री में इसका लाभ उठाएं ताकि भविष्य को स्वरा जा सके और देश की सेवा में भर्ती होकर लगाया जा सके।
कमांडेंट ने कहा कि जिस गांव में बटालियन का कैंप है उन गावों में भी सेंटर खोले जाएंगे ताकि युवाओं को ट्रेनिंग दी जा सके। जिसके चलते युवाओं में इसको लेकर काफी उत्साह है। इस सेंटर के शुभारंभ के समय युवाओं के अलावा द्वितीय कमान अधिकारी धन सिंह बिष्ट, डिप्टी कमांडेंट शिशपाल सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रभात कुमार आदि मौजूद रहे।
(CRPF’s Bastariya Battalion will be recruited) जानकारी के मुताबिक इस कैंप में CRPF के जवान फिजिकली ट्रेनिंग के साथ -साथ मुफ्त में स्टडी मटेरियल भी युवाओं को प्रोवाइड करवाएगें। जिसके चलते भर्ती के लिए सभी प्रकार का परीक्षण दिया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस भर्ती में शामिल हो सकें। हालांकि अब गावों में कैंप खुलने के उपरांत पुलिस और फ़ोर्स में जानें के लिए युवा रूचि दिखा रहे है।
यह भी पढ़ें : NEET में छत्तीसगढ़ के टॉपर बने ओमप्रभु साहू, देश में 44वीं रैंक, घर में चोरी
यह भी पढ़ें : दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप, नौकरी का सुनहरी मौका, 10 हज़ार से 1.5 लाख तक वेतन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube