CRPF की 75 महिला कमांडो दिल्ली से बाइक रैली लेकर भिलाई के सेक्टर 1 पहुंची,जहां बीएसपी औऱ पुलिस विभाग अधिकारियों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। दरअसल सीआरपीएफ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके तहत सीआरपीएफ की महिला कमांडो 1800 किलोमीटर की बाइक रैली निकल रही हैं।
माता की जय और वंदे मातरम के लगाए गए नारे
यह रैली बुधवार को भिलाई के सेक्टर 1 बीएसपी और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने महिला कमांडो पर फूल बरसाकर स्वागत किया। इस मौके पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए गए। इसमें सीआरपीएफ की 75 महिला बाइक राइडर्स शामिल हैं।
महिला सशक्तीकरण को लेकर निकाली गइ रैली
देश में आजादी के अमृत के तहत लगातार तमाम कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी कड़ी में महिला सशक्तीकरण को लेकर सीआरपीएफ की 75 महिला राइडर्स का काफिला दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना हुआ, जो 1800 किमी का सफर तय करके छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचेगी।