इंडिया न्यूज़, शिवपुरी:
Criminals Raised in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि राज्य में आए दिन अपराधी जनता को अपना निशाना बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना बामौरकलां थाना (incident took place at Sindhpur Valley under Bamorkalan police station)के अंतर्गत सिंधपुर घाटी पर हुई यहां स्कार्पियो कार में सवार होकर आए बदमाशों ने बामौरकला मंडी सचिव के शिक्षक(kidnapped Manoj Jain and his wife Swarnalata Jain) पिता मनोज जैन व उसकी (jain couple was kidnapped and shot)पत्नी स्वर्णलता जैन को किडनैप कर लिया और फिर लूटपाट की।
Read More: Naxalite Active in Balaghat मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतारा
बदमाशों ने इस दौरान जैन दंपत्ति का अपहरण कर लिया उसके बाद उनके साथ लूटपाट की गई। जब स्वर्णलता ने बदमाशों का विरोध किया तो बेखौफ किडनैपरों ने मनोज जैन पर गोली चला दी जो कि मनोज के पैर में लगी। उसके बाद स्वर्णलता पर फायर कर दिया। महिला को गोली पीठ पर लगी,जैसे तैसे जैन दंपत्ति शिवपुरी के अस्पताल पहुंचा और वहां उन्होंने आपबीती सुनाई।
Read More: Young Man was the Victim of an Accident in Indore अपने ही सीने में घोंपा चाकू, मौत
जैसे ही घटना की जानकारी का बामौरकलां थाना पुलिस को लगा तो आनन- फानन में अस्पताल पहुंची । जहां जैन दंपत्ति का शिवपुरी के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। पुलिस को दी जानकारी में मनोज जैन ने सारा घटनाक्रम बता दिया। वहीं मनोज जैन ने पुलिस को यह भी बताया कि इससे पहले भी मेरा अपहरण करने की कोशिश की गई थी। लेकिन उस समय मैं बच गया था। लेकिन इस बार की घटना में एक ऐसा व्यक्ति शामिल था जिसे मैं जानता हूं। पुलिस ने जैन दंपत्ति द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही हम अपराधियों को पकड़ लेंगे।
Read More: Bloody Clash Between Two Groups in Damoh गोली लगने से 4 लोगों समेत 17 घायल
Connect With Us : Twitter Facebook