इंडिया न्यूज़ Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के दफ्तर में क्रिमनल गैलरी बनाई बाई है। बता दें कि यह ऑफिस गंज में स्थित है। यह प्रदेश की पहली क्रिमिनल गैलरी है। इसमें लगभग 150 अपराधियों की फोटो के साथ पूरा रिकॉर्ड भी लगाया गया है। इस गैलरी में चोरी, चेन स्नेचिंग,चाकूबाजी, नार्कोटिक्स, लूट, डकैती एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले बदमाशों की तस्वीरें लगाई गई है। इस गैलरी में यह जानकारी है कि कब किस अपराधी ने किस घटना को अंजाम दिए।
इस गैलरी में इस प्रकार कि सारी जानकारी है कि कौन सा अपराधी कितनी बार जेल जा चूका है। पुलिस के अनुसार देश के किसी राज्य में ऐसी क्राइम गैलरी नहीं है। यह गैलरी के कारण किसी भी थाने में अगर कोई दूसरे प्रदेश कि पुलिस आती है, तो वह किसी भी अपराधी की पूरी डिटेल्स देख सकती है। इससे इस बात को जानने में सहयोग मिलेगा की कौन सा अपराधी किस प्रकार की घटना में शामिल हो सकता है।
29 जुलाई को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इस क्रिमनल गैलरी का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि यह क्रिमनल गैलरी डिजिटल रूप में होगी। इस गैलरी में सभी अपराधियों की जानकारी शामिल होगी। जिसे सिर्फ एक क्लीक पर ही किसी भी अपराधी की पूरी डिटेल्स निकली जा सके।
इस गैलरी में घटना के अनुसार ही रिकॉर्ड रखा जाएगा। जिसमें प्रतेक अपराधी की एक डायरी बनेगी। इस डायरी में नाम, पता एवं कुछ अन्य डिटेल्स के साथ अपराधी के अपराध का पूरा रिकॉर्ड लिया गया था। अलग-अलग अपराधों के अनुसार ही रैंक भी बनाया गया। जो गंज ऑफिस में अभी भी मौजूद है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पहले किसी भी अपराधी के बारे में अगर कोई जानकारी निकालनी होती थी, तो काफी समय लगता था। लेकिन अब क्राइम डायरी के आने के कारण केवल एक कलिक पर यह कार्य होता है। अपराधी कि फोटो साथ अटैच होने के कारण अपराधी को पहचाने में भी मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार सिर्फ डकैती और चोरी एवं लूट के ही 80 अपराधियों को लिस्ट किया गया है। इसके अलावा उन अपराधियों की भी फोटो लगाई गई है। जो दूसरे राज्यों से है और लगातार अपराध कर के मामलों में दबोचे जा रहे है। पुलिस हर महीने इस गैलरी को अपडेट करेगी।
यह भी पढ़ें : पोर्टल अपडेट होने से इंकम टेक्स भरने में मुश्किल, लेट होने पर 1000 से 5000 तक लग सकता है जुर्माना