India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Crime News: बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लोन रिकवरी एजेंट ने पीएचडी छात्रा की न्यूड फोटो व्हाट्सएप पर भेजी।मामले को लेकर बताया जा रहा है कि छात्रा के एक दोस्त ने कंपनी से लोन लिया था। जिसकी किस्त वह जमा नहीं कर रहा था। इसके चलते लोन कंपनी के कर्मचारी ने उसे एडिट की हुई न्यूड फोटो भेजकर धमकाया।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लोन रिकवरी एजेंट ने पीएचडी छात्रा की न्यूड फोटो व्हाट्सएप पर भेजी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लोन कंपनी के कर्मचारी ने उसे फोन कर कहा कि अपने दोस्त से कहो कि पेमेंट कर दे वरना तुम्हारी न्यूड फोटो वायरल कर दूंगा।
बताया जा रहा है कि छात्रा के दोस्त ने एक निजी कंपनी से लोन लिया था। जिसकी किस्त वह जमा नहीं कर रहा था। इसके चलते लोन कंपनी के कर्मचारी ने उसे एडिट की हुई न्यूड फोटो भेजकर धमकाया और कहा कि अपने दोस्त से कहो कि लोन पेमेंट कर दे वरना तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा। आरोपी ने यह भी कहा कि उसके पास उसका (लड़की का) आधार और पैन कार्ड भी है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 (बी) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छात्रा ने बताया कि रविवार को उसे एक अनजान नंबर से कॉल आया। इसमें बताया गया कि उसकी सहेली ने लोन लिया है और किश्त नहीं चुका रही है। जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए उसकी नग्न तस्वीर भेजी गई।
Also Read: Vishnu Deo Sai: CM साय ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर किया नमन, कही ये बात