India News (इंडिया न्यूज़), Crime News, बिलासपुर : बीते रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की मां को ही गिरफ्तार कर लिया। दरअसल जिस व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है उसके रिश्तेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
‘बंद’ का ऐलान
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब इलाके में बवाल बढ़ गया है। स्थानीय लोगों और कारोबारियों समेत कुछ हिंदू संगठनों ने पुलिस द्वारा पीड़िता की मां की गिरफ्तारी का विरोध जताते हुए ‘बंद’ का एलान किया है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में
बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि अभी तक इस मामले पर किसी भी प्रकार ही हिंसा नहीं हुई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के लिहाज से रतनपुर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जांच टीम का गठन
कस्बे में तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने कहा कि इस मामल में निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम को बनाया गया है। पुलिस ने बताया की यह टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में गठित की गई है जिसे एक हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
पीड़िता की मां पर लगाया यौन शोषण का आरोप
आपको बता दें कि पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता की मां को तब गिरफ्तार किया जब आरोपी व्यक्ति के एक रिश्तेदार ने पुलिस में महिला (पीड़िता की मां) के खिलाफ उसके नाबालिग बेटे का यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।ॉ पुलिस ने दो दिन पहले ही महिला (पीड़िता की मां) को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले पर एक अन्य पुलिस अधिकरी ने जानकारी देते हुए बताया की 19 वर्षीय युवती ने मार्च में एक स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार कर लिया था।
आपको बता दें कि आरोपी युवक का चाचा पार्षद है। पार्षद पर भी आरोप है की कथित तौर पर उसने पीड़िता और उसकी मां पर केस वापस लेने का दबाव बनाया था। इसके लिए बकायदा पार्षद ने पीड़िता और उसकी मां दोनों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़े: Godhan Nyay Yojana: चुनाव से पहले एक्शन में बीजेपी के नेता, सरकार की गोधन योजना में हुई गड़बड़ी की खिलाफ चला रही अभियान