India News(इंडिया न्यूज़), COVID: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से चार लोग दुर्ग में पॉजिटिव पाए गए, जबकि एक मामला रायपुर से सामने आया है। प्रदेश में अब स्वास्थ्य विभाग ने 2,196 नमूनों की जांच की है। जिसके बाद प्रदेश में अब 14 एक्टिव केस मौजुद हैं।
स्वास्थ्य सचिव एवं महामारी नियंत्रक डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि, पॉजिटिव पाए गए मरीजों में दुर्ग और रायपुर की तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मरीजों में सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ के हल्के लक्षण पाए गए। किसी भी मरीज़ का यात्रा का इतिहास नहीं था। एंटीजन टेस्ट के बाद आरटी-पीसीआर टेस्ट होना बाकी है। पॉजिटिव पाए गए मरीजों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है, जबकि उनके परिवार के सदस्यों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। यदि किसी को सर्दी, खांसी और बुखार जैसे लक्षण महसूस होते हैं, तो उन्हें स्वास्थ्य केंद्र जाना चाहिए और चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने के लिए परीक्षण करवाना चाहिए। नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव के लिए जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता की जांच की जाए। हर जिले में पर्याप्त संख्या में कोविड टेस्ट किये जाएं। हर दिन कम से कम 100 टेस्ट होने चाहिए।
ये भी पढ़ें-Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर के खिलाफ कंप्लेन दर्ज! वायरल वीडियो में भावनाओं को पहुंचाई ठेस
कोरोना पॉजिटिव DMDK चीफ विजयकांत का निधन!, फिल्म जगत में था बड़ा नाम