इंडिया न्यूज़, Bhopal News: ग्वालियर की सत्र अदालत ने निचली अदालत से भिंड में एक राजनीतिक कार्यक्रम में बजरंग दल और भाजपा के खिलाफ बयान देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने को कहा है। भाजपा नेता अरविंद भदौरिया जो ग्वालियर में एक वकील भी हैं।
न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। तब भदौरिया ने सत्र न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। भदौरिया के मुताबिक कोर्ट ने भदौरिया की इस दलील को स्वीकार कर लिया कि बजरंग दल और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाकर सिंह ने दो संगठनों से जुड़े लाखों कार्यकर्ताओं की छवि खराब की है और वह खुद बीजेपी कार्यकर्ता हैं।
ये भी पढ़े: मंदसौर में 43 विस्फोटक कैप्सूल और डेटोनेटर के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार