इंडिया न्यूज़ Raipur News (Corona update) : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से कोरोना के मामने बहुत कम सामने आए थे। लेकिन 26 जुलाई को ही रायपुर में बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ हैं। कल रायपुर में 224 कॉरोना के नए मरीज आने के साथ ही दो मामले मंकीपॉक्स के भी आए हैं। कहा जा रहा हैं कि यह तो रायपुर में तीसरी लहर की शुरुआत हो गई हैं। क्योकि करीब पांच महीने के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी में इतने अधिक मामले देखन को मिले हैं।
अभी तक प्रदेश में करीब 640 मरीज ही कोरोना से संक्रमित मिले हैं जबकि दुर्ग में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई हैं। इसके अलावा पहली बार भिलाई और रायपुर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज होने की बात सामने आई है। भिलाई का मरीज मंकीपॉक्स का संदिग्ध होने के साथ ही कोरोना से संकर्मित भी पाया गया हैं रायपुर के कांकेर में रहने वाला 14 साल का बच्चें को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जानकारी के अनुसार अंबेडकर अस्पताल में करीब 10 मरीज भर्ती हैं जिन्हे सांस लेने में समस्या होती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ में करीब 12394 लोगों की कोरोना की जांच की गई थी। इनमें से 640 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इन मरीजों में से 224 मरीज केवल रायपुर के ही सामने आए हैं। इसी के चलते संक्रमण दर 5.16 प्रतिशत पहुंची। जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में करीब 400 मरीजों का इलाज हो रहा हैं जबकि दुर्ग में लगभग 500 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
छत्तीसगढ़ में 26 जुलाई को एक बच्चें में मंकीपॉक्स के लक्षण देखने को मिले है बता दें कि हाथ पर छोटी- छोटी फुंसिया होने के कारण डॉक्टर्स ने उस बच्चे का सेम्पल लेकर जांच करवाने के लिए पुणे भेजा है। बच्चा कांकेर जिले का रहने वाला हैं। कहा जा रहा हैं कि बच्चा कभी प्रदेश से बाहर भी गुमने के लिए नहीं गया। इसलिए जांच की जा रही हैं की बच्चा किन लोगों के सम्पर्क में आया हैं।
डॉक्टर्स के अनुसार मंकीपॉक्स बीमारी में शरीर के सभी हिस्सों में चेचक के अनुसार ही छोटी छोटी फुंसिया निकल आती हैं। जानकारी के अनुसार इसके बचाव के लिए भी कोरोना के बचाव जैसे ही कार्य करने होते हैं जैसे मास्क पहनना, दुरी बनाकर रखना आदि , इसके अलावा थकावट, गले में खराश , तेज बुखार हो सकता हैं बता दें कि यह बीमारी किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की निशू ने लद्दाख में 20,500 फीट ऊंचा लहराया तिरंगा, मनाली के 9,075 फुट से की थी शुरुआत