Corona Update: छत्तीसगढ़ राज्य भी धीरे-धीरे कोरोना की चपेट में आ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर राज्य की चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा मामले रायपुर से पाए गए है।
शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी कर दिया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 7 प्रतिशत के पार पहुंच चुके है। रायपुर में सबसे ज्यादा 44 मरीज मिले है। वहीं पुरे प्रदेश में यह आकड़ा 326 का है। रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 205 हुई। इसी के चलते प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 994 है।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को बचाव और रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है। सैंपलों की जांच में तेजी लाने कहा साथ ही यथासंभव आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए। साथ ही कोविड अनुरूप व्यवहारों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।
ये भी पढ़ेंं: Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव ? कभी भी हो सकती है नए PCC चीफ की घोषणा!