Corona Update: देश भर में कोरोना के मामले फिर बढ़ते हुए नजर आ रहे है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य भी धीरे-धीरे कोरोना की चपेट में आ रहा है। कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर राज्य की चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा मामले राजनांदगाव से पाए गए है। वहीं रायपुर से एक भी मामला सामने नहीं आया है।
शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना मरीजों का आंकड़ा जारी कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2181 लोगों की सैंपल की जांच हुई। जिसमें बीते 24 घंटों में कोरोना के 93 मामले
बता दें कि स्वास्थ विभाग द्वारा की गयी जांच में पता चला था कि बड़ी संख्या में थाईलैंड, मुंबई, दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से लौटने वाले मरीजों मे कोरोना पाया जा रहा हैं। उधर बढ़ते कोरोना मामले पर काबू पाने के लिए ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम जोर-शोर से किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :Corona Update : ‘छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव केस 100 के पार’, पॉजिटिव दर 4.14 प्रतिशत पहुंची!