इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Corona Situation in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 392 नए संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग(Madhya Pradesh Health Department) ने राहत की सांस ली है। वहीं राहत की बात यह भी है कि इसी दौरान 869 मरीजों ने कोरोना को मात भी दे दी है। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन में बताया है कि प्रदेश के पांच जिले ऐसे हैं जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। इनमें खंडवा(Khandwa), बुरहानपुर(Burhanpur), बड़वानी(Barwani), भिंड, गुना जिले शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में 869 मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय केसों की संख्या घटकर अब 3851 रह गई है। वहीं 181 मरीज अभी भी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार 30 मरीज ऐसे हैं जो कि गंभीर स्थिति में हैं। इनमें से 51 मरीज भोपाल में भर्ती हैं तो वहीं 5 मरीज इंदौर में इलाज ले रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 10,38,588 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 10 लाख 24 हजार 10 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। दूसरी ओर 10,117 लोग कोरोना का ग्रास भी बन गए हैं।
Read More: Encounter in Madhya Pradesh सुरक्षाबलों को कामयाबी बीजापुर में दो नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी
बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में 392 नए संक्रमित मिले हैं, इनमें से सबसे अधिक 52 मरीज अकेले भोपाल में मिले हैं। दूसरे नंबर पर इंदौर है यहां 23,रायसेन-17 बालाघाट 16, जबलपुर,और सागर में 15-15, सिवनी-14, होशंगाबाद और सीहोर में 13-13,पन्ना- हरदा में 11-11, राजगढ़ और कटनी में 10-10 नए केस मिले हैं।
Read More: Big Success for Security Forces in Chhattisgarh बीजापुर में सुरक्षाबलों ने छह माओवादी धरे