इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : (Congress Leader Protest Against Inflation)छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओ ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रही है। जिसको लेकर एक विशेष बैठक बुलाई गई थी। कांग्रेस ने इस बैठक को मंगलवार के दिन राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मोवा में इस बैठके के दौरान मोदी सरकार के खिआफ़ नारे बजी की गई। और उनके कार्यों की असफलता गिनवाई। इस बैठक के मुख्य अध्यक्ष सचिव चंदन यादव इस चौपाल में मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार चौपाल के अध्यक्ष ने बताया कि महंगाई हमारे देश में मजदूर से लेकर एक सरकारी कर्मचारी कि समस्य बनाई हुआ है। इसका असर लोगों की थाली पर पड़ने लगा है। जिसमे घर में उपयोग ने वाली सभी छोटी से लेकर बड़ी वस्तुए महंगी होने के कारण लोग परेशान है। चाहे वो गैस, पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल सभी महंगे होते जा रहा है। उन्होंने का की आठ साल में महंगाई अपने चार्म पर है।
जिले के बैंक अधिकारी पंकच ने बताया कि जब से देश GST लागू हुई है, तभी से लोगो कि जेब पर गहरा असर पड़ने लगा है। लोगो को अपने घर का खर्चा चलाने में भी दिक्तो का सामना करना पड़ रहा है।
इस प्रदर्शन में विधायक अनीता शर्मा, उधो वर्मा, राजेंद्र साहू, नंदलाल देवांगन, योगेंद्र सोलंकी, सूर्यमणि मिश्रा, माधो साहू, मौके पर मौजूद रहे। सूचना में बताया कि अगली बार इस बैठक को दिल्ली की चौपाल पर किया जायेगा। जिसका नेतृत्व रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा करेंगे। इस बैठक में शामिल होने वाले नेता और पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है।
यह भी पढ़े : बिलासपुर में पटवारियों का प्रांतीय सम्मेलन, संघ में विभिन्न मांगो को लेकर चर्चा