India News CG (इंडिया न्यूज), Congress Leader Murdered: छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में ब्लाक कांग्रेस एग्जीक्यूटिव मेंबर हरिराम पटेल की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने अधिक ब्याज वसूली की वजह से पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि 23 जुलाई की रात बरमकेला थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में सड़क किनारे हरिराम पटेल की लाश मिली थी। जांच में पता चला कि हरिराम ब्याज पर पैसे देता था। इस सूचना के बाद पुलिस ने अपनी जांच की दिशा बदली और मोबाइल टावर लोकेशन, फोन कॉल रिकॉर्ड की जांच की।
गिरफ्तार आरोपियों में हेमानंद सारथी, गोकुल सिदार, मिनेन्द्र कुमार सारथी, आत्माराम सारथी, राजू चौहान और श्रवण कुमार सारथी शामिल हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, गाड़ी, मोबाइल और जले हुए कपड़ों की राख बरामद की है।
इस घटना के बाद सारंगढ़ आंचल में लोगों में काफी डर था और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था।
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच की और आरोपियों तक पहुंची।
Also Read: