India News (इंडिया न्यूज), Congress Coordinators List: कांग्रेस ने साल 2023 के विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कमर कस ली है, अब कांग्रेस पार्टी का ध्यान इस साल होने वाले लोकसभा के चुनावों पर है, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते पार्टी अपनी तैयारियों में लग गई है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने रविवार को कई राज्यों में अपने कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है, ऐसा ही एक राज्य छत्तीसगढ़ भी है।
छत्तीसगढ़ में प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने अपने कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त किए हैं, छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों के लिए जिन लोगों को कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है, उनमें मधु सिंह को रायगढ़ का, पवन अग्रवाल को सरजुगा का, सुभाष धुप्पड़ को कोरबा का, दीपक दुबे को राजनांदगांव का, बैजनाथ चंद्राकर को रायगढ़ का, पदम कोठारी को दुर्ग का, राजेश यादव को महासमुंद का, पीयूष कोसरे को बिलासपुर का, नरेश ठाकुर को बस्तर का, राजेंद्र साहू को रायपुर का और रवि घोष को कांकेर का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।
Hon'ble Congress President has approved the proposal for the appointment of Parliament Constituency Wise Coordinators for the upcoming General elections, 2024, as enclosed, with immediate effect. pic.twitter.com/lPJcI7v3wl
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 7, 2024
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, असम, कर्नाटक, करेल, महाराष्ट्र, मणीपुर मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुरा,अंडमान-निकोबार, दादरा और नगर हवेली, उड़िसा, तमिलनाडु, तेलंगाना में भी अपने कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की है, कांग्रेस ने 539 लोकसभा क्षेत्रों में कोऑर्डिनेटर्स नियुक्त किए, गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांंग्रेस एक्शन मोड में आ गई है।
Read More: