India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Congress Election Committee: छत्तीसगढ़ में चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। जहां इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव कमेटी का ऐलान किया है। इससे पहले कांग्रेस ने सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया था। दीपक बैज को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें भूपेश बघेल, डॉ. चरण दास महंत, टी.एस. सिंह देव, जय सिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, गुरु रूद्र कुमार, धनेन्द्र साहू, सत्यनारावन शर्मा, अमितेश शुक्ला, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी ताम्रध्वज साहू, रवीन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, अनिला भिंडिया और और पारस चोपड़ा शामिल हैं।
इस साल लोकसभा के चुनाव होने है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव समिति का कर दिया है। इससे पहले राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया था। वहीं टीएस सिंह देव राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं। इस बार उन्हें विधानसभा चुनाव में हार मिली थी।
लोकसभा चुनाव में मिली केवल दो सीटें
कांग्रेस की नजर अब लोकसभा चुनावों पर टिकी हुई है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली। वहीं बात करें बीजेपी की तो, नौ सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की सिर्फ 11 सीटे हैं। ऐसे में कांग्रेस के सामने विधानसभा में मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव चुनौती बना हुआ है।