India News (इंडिया न्यूज़), Congress: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब तीने से चार महीनों का समय बचा है। इसे लेकर तैयारी शुरु हो गई है। पक्ष-विपक्ष के नेता लगातार एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं बस्तर कांग्रेस कमेटी के शहर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने 9 साल तक अपना कार्यकाल निभाया है। इसी के साथ यह भी कयास लगाया जा रहा है कि राजीव शर्मा होने वाले विधानसभा चुनाव में जगदलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ सकतें हैं। साथ ही ख़बर यह भी है कि राजीव शर्मा को इंद्रावती विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाए जाने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।
इस्तीफा देने के बाद राजीव शर्मा ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में निष्ठा पूर्वक काम करते रहने की बात कही है। जिला अध्यक्ष के लिए बस्तर कांग्रेस कमेटी में 10 से लोगों के नामों पर चर्चा है। बता दें कि आने वाले 2-3 दिनों में नए जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इन दस नामों में बस्तर सांसद और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के खेमे से भी जिलाध्यक्ष के कुछ नाम शामिल है।
जिसमें मुख्य रूप से युवा नेता सुशील मौर्य, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश अग्रवाल और जतिन जायसवाल का नाम शामिल हैं। इनके साथ-साथ जगदलपुर के वर्तमान विधायक रेखनचंद जैन के खेमे से गौरनाथ नाग, यशवर्धन राव और अनवर खान का नाम भी सामने आ रहा है।
Also Read: