Congress Adhiveshan: कांग्रेस के तीन दिनों तक चलने वाले महाधिवेशन का आज तीसरा और आखिरी दिन है। जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन किया। बता दें कि कृषि और किसान, सामाजिक न्याय और अधिकारिता, युवा, शिक्षा और रोजगार के प्रस्तावों पर होगी चर्चा। पार्टी के इस महाधिवेशन का समापन रायपुर में एक जनसभा के साथ होगा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे। इस जनसभा को हाथ से हाथ जोड़ो जनसभा नाम दिया गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने चार महीने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा की है। हर मौसम में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं पंजाब में एक मैकेनिक से मिला, उसका हाथ पकड़ा और उसकी पीड़ा को समझा। शुरुआत में इजहार की जरूरत थी, बाद में हाथ पकड़ने और गले लगने पर बिना कहे ही उनका दर्द और मेहनत समझ में आ गई। मैं केरल में एक बोट रेस में बैठा था, मेरे पैर में तेज दर्द हो रहा था। मैं शेखी बघारता था कि मैं 10-12 किलोमीटर दौड़ता था। मैं घमंड करता था कि मैं 10-12 किलोमीटर दौड़ सकता हूं। अगर मैं 25-30 किलोमीटर चलूं तो क्या होगा। एक पुरानी चोट का दर्द था जो कभी हुआ ही नहीं, लेकिन सफर शुरू करते ही फिर हो गया। भारत माता ने मुझे सन्देश दिया, अगर तुम घूमने निकले हो तो मन से घमण्ड और द्वेष निकाल दो, हीं तो मत निकलो।
महाधिवेशन के अखिरी दिन कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। जैसे कृषि, सामाजिक न्याय और युवा मामले संबंधी तीन प्रस्तावों को चर्चा के बाद पारित किया जाएगा। इसके बाद खरगे का धन्यवाद भाषण होगा। कांग्रेस के इस 85वें अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को राजनीति, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामले पर तीन प्रस्ताव पारित किये गए थे। इसके साथ ही खरगे और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबोधन हुआ था।
ये भी पढ़े : Chhattisgarh News: विधायक ने स्कूल के बच्चों से लगवाए ‘कांग्रेस पार्टी के नारे