Congress Adhiveshan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही कांग्रेस की 85वीं अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी ने 2024 में देश में होने वाली आम चुनाव को बैलेट पेपर के जरिए करवाने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने अधिवेशन 24 फरवरी को शुरू हुआ है। जहां कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए हैं। जिस दौरान कांग्रेस ने पास किए अपने राजनीतिक प्रस्ताव में कहा है कि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है इसलिए चुनाव को बैलट पेपर से करवाया जाए।
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी इस मांग को लेकर चुनाव आयोग जाएगी। बैलट पेपर पर चुनाव करवाना कांग्रेस की यह मांग आज की नहीं है। कांग्रेस हर चुनाव के बाद इस मांग को उठाती है। कांग्रेस ने अपने राजनीतिक प्रस्ताव में कहा अगर चुनाव आयोग से भी राहत नहीं मिली तो फिर पार्टी 14 अन्य विपक्षी दलों के साथ कोर्ट का रुख भी कर सकती है।कांग्रेस बैलेट पेपर में अगला आम चुनाव चाहती है।
छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही कांग्रेस की 85वीं अधिवेशन का लक्ष्य कल पार्टी महासचिव खड़गे ने ऐलान किया। पार्टी ने यह निर्णय लिया की इस अधिवेशन का लक्ष्य राजनैतिक, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे, किसान और खेत मज़दूर, सामजिक जक न्याय और युवाओं का उत्थान होगा।
ये भी पढ़े : Chhattisgarh News: विधायक ने स्कूल के बच्चों से लगवाए ‘कांग्रेस पार्टी के नारे