इंडिया न्यूज़,Bilaspur : Colorful Conclusion of Ten days Long Kusmi Dance Competition
बिलासपुर के नगर के दुर्गा चौक में मां दुर्गा पूजा के अवसर पर समिति द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर बिलासपुर के साथ साथ अन्य जिलों से आये बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दिखाई। इस कार्यक्रम का आयोजन पुरे दस दिनों तक किया जाता है। जिसमे कल समिति द्वारा चलाये गए,कुसमी डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम सीजन-7 का रंगारंग समापन किया गया। इस मौके पर संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज उपस्थित रहे।
इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजनों की जरूरत होती है। इनसे न सिर्फ समाज में जागरुकता पैदा होती है, बल्कि युवा पीढ़ियों को समाज की सांस्कृतिक धरोहरों की जानकारी भी आसानी मिलती है। उन्होंने कहा कि नै पिछड़ी इस पुरानी परंपरा को समझे और इसे महसूस करे। संसदीय सचिव कार्यक्रम में सहपरिवार पहुंचे थे और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व शंकरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष उदेश्वरी पैकरा भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी को शक्ति स्वरूपा माना गया है। निश्चित ही ऐसे कार्यक्रमों से महिलाओं में जागरूकता बढ़ती है। समिति के अध्यक्ष जन्मजय सिंह व जनपद उपाध्यक्ष हरीश मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन नवरात्रि के पहले दिन किया जाता है जो पुरे दस दिनों तक चलता है। दसवें दिन डीकेडी प्रतियोगिता का समापन किया गया। कार्यक्रम में भूतपूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा, जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह, नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम, डीडीसी हीरामुनी निकुंज, मंडी अध्यक्ष बालेश्वर राम, बसंती भगत, विनोद गुप्ता, विजय गुप्ता, श्रवण दुबे, राकेश भारती, राजेश्वर गुप्ता, अरविंद तिवारी, दीपेश जायसवाल, धीरेंद्र सिंह, अरुण तिवारी, तहसीलदार उमा सिंह सहित समिति के सदस्य व भारी संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे।
इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई इलाकों से बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और विजेता रहे।
यह भी पढ़े : नक्सल प्रभावित इलाके से KBC में पहुंचे कैलाश कुमार,6 सालों से था इस पल का इंतजार
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कॉलेज में 200 से अधिक गेस्ट टीचर, प्रति पीरियड 1000 रुपए