Chhattisgarh: अफरशाही के घमंड में चूर बड़े पदों पर आसीन अधिकारी अपना रौब जमाने और अपने छोटे कर्मचारियों को तरह तरह से परेशान करने जैसी खबरें देश भर से लगातार आती रहती है। ताजा मामला नारायणपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यलय का है। जहां मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी “टी.आर.कुंवर” अपनी महंगी थार वाहन के नजदीक रखे महिला कर्मचायों के वाहन की हवा खोलने के आदेश दे दिए।
चिकित्सा अधिकारी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
जिसके बाद पीड़ित महिला कर्मचारी के पति ने मीडिया में आकर महिला कर्मचारी को हुई परेशानी बताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वहीं पूरे मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टी आर कुंवर ने कहा सभी कर्मचारियों को मेरे वाहन के सामने अपने वाहन न रखने की की समझाइश दी गई थी बावजूद इसके उन्होंने मेरे वाहन के सामने अपने वाहन खड़े किए जिसके चलते तीन-चार वाहनों के टायर से हवा निकाला गया।
स्कूटी पंचर होने के चलते महिला कर्मचारी अपने पति से मदद लेकर घर जाने को मजबूर रही। वहीं महीला कर्मचारी की पांचर स्कूटी देर शाम तक थार वाहन के सामने ही रही है ।