India News CG (इंडिया न्यूज), CM Sai: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार का प्रथम अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इस बजट को महिलाओं के आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने विशेष रूप से महतारी वंदन योजना के लिए 4,900 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान की जानकारी दी, जिससे गरीब, महिलाएं, मिडिल क्लास और छोटे व्यापारी सभी को लाभ होगा और प्रदेश का चौमुखी विकास संभव हो सकेगा। लक्ष्मी राजवाड़े ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने केंद्र सरकार के बजट पर भी टिप्पणी की, जिसमें युवाओं, बच्चों की शिक्षा, किसानों, महिलाओं और उद्योगपतियों के लिए लाभकारी प्रावधान किए गए हैं। यह बजट महिलाओं की आर्थिक साझेदारी को सुनिश्चित करेगा और छोटे व्यवसायों और एमएसएमई सेक्टर को नया मार्ग दिखाएगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
केंद्र के बजट में आदिवासियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का ऐलान किया गया है। इस अभियान के तहत 63 हजार आदिवासी बहुल गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे 5 करोड़ लोगों को लाभ होगा। बजट में रोजगार से जुड़ी तीन योजनाओं की शुरुआत होगी, जिसमें पांच साल में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा।
नौकरी शुरू करने वाले 30 लाख युवाओं के लिए सरकार एक महीने का पीएफ योगदान करेगी। इसके अलावा, बजट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने और टैक्स नियमों को सरलीकृत करने के प्रावधान भी किए गए हैं, जिससे करदाताओं को सुविधा होगी और देश के आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।