इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के CM भूपेश बघेल जगदलपुर के प्रशिक्षण विद्यालय पहुंचे। यह पहुंचकर CM नए नियुक्त किये गए बस्तर फाइटर्स से मिले, जिसके चलते CM ने बस्तर फाइटर्स को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि अब बस्तर में सुरक्षा एवं शांति की जिम्मेवारी आपकी है। (CM met with new appointments of Bastar Fighters) बस्तर के विकास में आप सभी का बहुत बड़ा योगदान होगा। CM ने कहा कि मुझे भरोसा है कि बस्तर फाइटर्स इस जिम्मेदारी को बखूबी से पूरी करेंगे, एवं संभाग में शांति बनाकर रखेंगे।
CM ने कहा कि बस्तर में लाल आतंक होने के कारण यहां का विकास गति से नहीं हो पा रहा। वैसे तो इस टापू को शांति के नाम से जाना जाता है। लेकिन नक्सलवाद के कारण यहां विकास धीमा है। उन्होंने कहा कि अब परिस्थितियाँ पहले से काफी बदल गई है। नक्सलवाद पहले से काफी कम हो गया है। जिसके चलते अब इस टापू में अपने नाम के अनुसार ही शांति होगी। बता दें कि बस्तर फाइटर्स को मजबूत करने के लिए स्थानीय युवाओं को इन फाइटर्स में शामिल किया गया है। बता दें कि कुछ समय पहले स्थानीय युवाओं को बस्तर फाइटर्स में शामिल करने के लिए भर्ती निकाली गई थी। जिसके चलते करीब 2100 पदों पर भर्ती हुई।
बस्तर फाइटर्स में स्थानीय युवाओं के शामिल होने से अब ग्रामीणों में शासन के प्रति पहले से ज्यादा विश्वास देखने को मिला है। जिसके चलते अब इन युवाओं में भी एक नया जोश और जुनून है। राज्य सरकार की और से बस्तर के विकास के लिए कई प्रयास किये जा रहे है शिक्षा , स्वास्थ्य के लिए नए बुनियादी ढांचे viksit किये जा रहे है। स्थानीय युवाओं को बस्तर फाइटर्स में शामिल करने का मुख्य यही उद्देश्य है की ग्रामीणों में विश्वास बनाया जा सके जो प्रयास सफल होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में मेरिट आए छात्रों को CM के हेलीकॉप्टर में आज करवाऐंगे सैर, 18 बार उड़न भरेगा हेलीकॉप्टर
यह भी पढ़ें : 5 महीने में रेलवे में होगी 1.5 लाख पदों पर भर्ती, छत्तीसगढ़ में 7000 पद रिक्त, आइये जानें कोनसे पदों पर होगी भर्ती