India News (इंडिया न्यूज़), CM In Patan: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम उफरा पहुंचे जो उन्होंने ग्राम रवेली और उफरा के नदी पर बने 8 करोड़ 96 लाख की लागत से बने पुल का लोकार्पण किया। सीएम ने ग्राम महुदा में बैलों की पूजा कर बैल दौड़ की शुरुआत की और ग्रामवासियों को पोला पर्व की बधाई दी। वहीं सीएम ने भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर निशाना साधा।
सीएम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ पोला पर्व मनाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस में पहले स्टेट इलेक्शन कमेटी की बैठक की हो रही है। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नेताओं के दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह जी आए थे, स्मृति ईरानी जी आई थी। मौसम खराब होने के कारण वापस लौट गए थें। आज प्रधानमंत्री आए हैं। पता नहीं किन किन भाजपा नेताओं के मौसम खराब हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में दो सीटों से चुनाव लड़ने के कयास को खारिज करते हुए कहा कि मैंने पाटन से ही आवेदन दिया है और पाटन से लड़ते आया हूँ और पाटन से ही लड़ूंगा। सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल गुमराह करने का काम करती है।
Also Read: