इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के CM ने आज डौंडीलोहारा विधानसभा इलाके को करीब 159 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सौगात दी है। ( total 122 development works) इसमें से 112 करोड़ रुपये की सौगात से 122 में से करीब 87 विकास कार्य होगें जबकि 46 करोड़ रुपये से 35 विकास कार्यो का लोकार्पण किया।
जानकारी के मुताबिक CM Bhupesh Baghel ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास साल्हे के लिए करीब 152 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। जबकि डौंडी में 191 लाख, 152 लाख दल्ली के लिए और 152 लाख ही सुर डूंगर के लिए। डौंडीलोहारा के लिए 192 लाख का लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास मंगचुवा के लिए 191 लाख का भूमिपूजन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से कुसुमकसा से पंडेल तक सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा सिंघवाही में भी 15 किलोमीटर का निर्माण किया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में रिनोवेशन कार्य के लिए करीब 197 लाख रुपये की सौगात दी गई है। बड़गांव से भिंडी नाला मार्ग के निर्माण के लिए भी भूमिपूजन हुआ। बता दें की यह मार्ग करीब 2.32 किलोमीटर का है। इसके अलावा भर्रीटोला से जराडीह तक करीब 2.2 किलोमीटर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया।
CM ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली इस बैठक में सभी योजनाओ पर बातचीत की गई और अधिकारियों को इसे पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। बता दें कि इसमें छात्रवास के अलावा 4 सड़क और लाइब्रेरी भी शामिल है। 9 -9 लाख से चिखलाकसा एवं भैंसबोड में लाइब्रेरी बनवाई जाएगी। जबकि 19 लाख से ग्रामीण शेड तैयार होगा। CM ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए प्राथमिकता से कार्य होगा। उन्होंने कहा कि इस टेंडर को पारदर्शी बनाया जाएगा। ताकि लोगों को शिकायत का मौका न मिले। इसके अलावा समय -समय पर शाला भवनों कि मुरम्मत करने की भी बात कही।
मुख्यमंत्री ने शहर में साफ- सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए। ताकि शहर को बीमारियों से बचाया जा सके। इस मौके पर कमिश्नर महादेव कांवरे,मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, कलेक्टर गौरव सिंह और दूसरे विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : समय पर वेतन न मिलने से भिलाई निगम में सफाई कर्मियों ने किया विरोध, 1700 लोगों का अगस्त का वेतन अटका
यह भी पढ़ें : 1 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद शुरू, किसानों को सुविधा