इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : (CM Bhupesh’s Bhopal Flight Canceled due to Bad weather) प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भोपाल फ्लाइट रद्द होने की खबर सामने है। रायपुर हवाई अड्डे से मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए गए थे। मौसम खराब होने के कारण भोपाल (Bhopal Flight )दौरे को रद्द करना पड़ा। काफी समय तक रायपुर हवाई अड्डे पर इंतजार करते रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश घर वापस लौट गए। मुख्यमंत्री को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हो रही मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होना था। मुख्यमंत्री भूपेश अब वीडियो (Video Conferencing) कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, भोपाल में आज के दिन मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी थी। इस बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को शामिल होना था। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर रहे थे। जो कल ही भोपाल पहुंच चुके हैं। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, गृह विभाग के सचिव और डीजीपी जैसे वरिष्ठ अफसरों को आज सुबह इस बैठक में शामिल होना था।
सुबह ही मुख्यमंत्री भूपेश रायपुर हवाई अड्डे पहुंच गए। मौसम खराब होने के कारण भोपाल हवाई अड्डे पर लैंडिंग संभव नहीं थी ।जिसके कारण मुख्यमंत्री को अपनी भोपाल यात्रा रद्द करनी पड़ी। मुख्यमंत्री को सूचना मिली की उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी भी बैठक में शामिल नहीं हो रहे तो (Video Conferencing)के लिए बोला गया ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बैठक के दौरान हम अपने प्रदेश के विकास के लिए अपनी बात रखते रहे हैं। यह चार राज्यों की संयुक्त बैठक है। इस सभी राज्य के मंत्री अपना किया काम बताते है। प्रदेश के लिए जो जरुरी काम है उसकी मांग रही जाती है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में क्षेत्रीय परिषद से जुड़े राज्यों के आर्थिक विकास, सुरक्षा और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराध और नक्सलवाद के विरुद्ध रणनीति तैयार कि जाएगी।
संघीय ढांचे में केंद्र और राज्य के बीच विभिन्न मुद्दों को इस बैठक को बुलाया जाता है। इस बैठक के लिए चार राज्य शामिल होते है। इसमें राज्य अपने प्रदेश में किये गए कार्य और समस्या के बारे में बात रखते है, जिनके ऊपर रणनीति तैयार की जाती है। इन क्षेत्रीय परिषदों के कारण एक या अधिक राज्यों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बातचीत संभव हो पाती है। पहले भी इस प्रकार की बैठक रायपुर में हो चुकी है।