इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: कांग्रेस की और से दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें CM भूपेश बघेल भी अपने मंत्रियों के साथ शामिल हुए (CM Bhupesh reached Delhi ) । यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही है (Halla Bol Rally Delhi Ramlila Maidan) । जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के करीब 4000 से भी ज्यादा नेता और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे है। हालांकि स्वस्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं अन्य 5 मंत्री इस रैली में शामिल नहीं हुए है।
जैसे की पहले भी बताया गया है कि कांग्रेस की और से दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली आयोजित की जा रही है। ( participated in the rally against inflation) इसमें छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल भी शामिल हुए (CM Bhupesh reached Delhi )। इस दौरान CM ने BJP पर निशाना साधा है कि लोगों की आया में लगातार कमी होती जा रही है। जबकि महंगाई बढ़ती ही जा रही है। जिसके चलते कांग्रेस महंगाई के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी गरीबों, मजदूरों के हक़ के लिए किसानों के हक़ के लिए आवाज उठाते है। वहीं सत्ता में कुछ लोग राहुल गांधी के खिलाफ लड़ाई लड़ते है। जबकि उन्हें महंगाई एवं बेरोजगारी दूर करनी चाहिए।
इसी के चलते CM भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही मजदुर, किसान, और गरीबों के हक़ की बात करती है। उन्होंने कहा कि वह लोग गरीबों को फ्री में इलाज करना और किसानों के कर्ज माफ़ी को रेवड़ी कहते है। जबकि केंद्र सरकार ने कई उद्योगपतियों का कर्ज माफ़ किया है वह रेवड़ी नहीं राबड़ी है। (CM Bhupesh Baghel) CM ने कहा कि वह मेहनत का सम्मान करते है।
(participated in the rally against inflation) मुखयमंती ने कहा की राहुल गांधी ने जब भी इस मैदान में किसी भी विषय पर आवाज उठाई है तो सत्ता के लोगों को जुकना पड़ा है। इस दौरान कृषि कानून का भी जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा था, कि इन काले कानूनों को सरकार को वापिस लेना होगा। इसी के चलते 1 वर्ष के संघर्ष के बाद सरकार को झुकना पड़ा और कानून वापिस लेने पड़े। इस रैली को मुख्यता राहुल गांधी ने सम्बोधित किया।
CM शनिवार रात के समय करीब साढ़े 9 बजे की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। जिसके चलते रात को ही उन्होंने पार्टी के नेताओ से मुलाकात की। और रैली की तैयारी के बारे में जानकरी ली। रात को CM (CM Bhupesh Baghel) प्रदेश के सदन में ही रुके। सुबह के समय वन मंत्री मोहम्मद अकबर, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ कांग्रेस मुख्यालय गए। इसके उपरांत सभी बसों से रामलीला मैदान के लिए रावण हुए (Halla Bol Rally Delhi Ramlila Maidan) ।
(participated in the rally against inflation) मुख्यमंत्री के साथ मुख्यमंत्री के सलाहकार और एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी, एआईसीसी सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल गए। 2 सितंबर को ही कार्यकर्ताओं से भरी करीब 2500 लोगों की ट्रैन प्रदेश की राजधानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई। धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा की करीब 4500 लोग छत्तीसगढ़ से दिल्ली की और रैली में शामिल होने के लिए आए है।
एयर ट्रांसपोर्ट सेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश से दिल्ली की और आने वाली सभी उड़ने फुल हो गई है। बता दें कि प्रतिदिन करीब 6 उड़ने राजधानी रायपुर से दिल्ली की और आती है। जिनकी समान्य टिकट करीब 7 हज़ार है, जबकि इस रैली के चलते टिकट करीब 15 हज़ार तक भी पहुंच गई है। यह दिल्ली में चल रही हल्ला बोल रैली के कारण ही हो रहा है। जिसके चलते आवाजाही में उछाल देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें : BSP ने सेंटर मार्केट से हटाया अवैध कब्ज़ा, दुकानदारों का समान जब्त
यह भी पढ़ें : कबीरधाम में हुई समान्य से दुगनी वर्षा, मानसून जाने से 2 माह पहले कोटा पूरा
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 397 कंपनियों को बंद करने का नोटिस जारी, ये रही वजह
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube