India News (इंडिया न्यूज़), CM BHUPESH: छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के साथ अपराध की घटना को अंजाम देने वालों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह साफ कर दिया गया कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ रेप अथवा छेड़छाड़ करने वालों को सरकार नौकरी कभी नहीं मिलेगी। इस फैसले को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है।
आदेश के मुताबिक जिस किसी पर भी महिला के साथ अपराध करने का दोष सही ठहराया गया होगा वो किसी भी सरकारी सेवा और नौकरी का पात्र नहीं होगा। वहीं अबतक जिन उम्मीदवरों के खिलाफ मामला न्यायालय में लंबित हैं उसकी नियुक्ति अंतिम फैसले के बाद की जाएगी। बीते 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की घोषणा की थी। जिसे लेकर आज प्रशासनिक आदेश जारी कर दिया गया है।
Also Read: