India News (इंडिया न्यूज़), CM BHUPESH: छ्त्तीसगढ़ चुनाव से पहले जुबानी जंग शुरु हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को महज दिखावे की परिवर्तन यात्रा बताया है। उन्होंने कहां है कि भाजपा के जितने बड़े नेता आए हैं, वह सब यहां के स्थानीय छत्तीसगढ़ के नेताओं को डांट करके गए हैं। कहीं भी कोई परिवर्तन यात्रा जैसी चीज नहीं है। पूरी यात्रा टोटल फ्लॉप शो साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री ने आज दुर्ग भिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण के दौरान कहा कि जिस तरीके से परिवर्तन की बात की जा रही है वैसा कोई परिवर्तन छत्तीसगढ़ भाजपा में दिखाई नहीं दे रहा है बल्कि बड़े नेताओं यहां के नेताओं से नाराज चल रहे हैं। वहीं महिला आरक्षण बिल पर उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ पेश हुआ है। आने वाले समय में पता चलेगा कि उसमें क्या नियम कार्य हैं और उसके बाद उसे पर चर्चा होगी। आगे उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के शासनकाल में पेश किया जा चुका था लेकिन इसको अब पेश करके और आगे बढ़कर भाजपा वाह वाही लूटने चाह रही है। जो कि संभव नहीं है।
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन बात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह बिल भी सिर्फ एक छलावे बाजी के अलावा कुछ नहीं है। आज देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई पहुंचे। जहां उन्होंने करोड़ों रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है।
Also Read: