India News (इंडिया न्यूज़), CM BHUPESH: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसद में दिल्ली सेवाओं पर केंद्र के विधेयक को लेकर कहा कि वे अपने बहुमत का दुरुपयोग कर रहे हैं…इसका मतलब है कि यदि आप (उनका) विरोध करेंगे तो आपको परिणाम दिखेगा। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जीएनसीटी (संशोधन) विधेयक 2023 के बारे में कहा था कि संविधान द्वारा सदन को दिल्ली राज्य के संबंध में कोई भी कानून पारित करने की शक्ति दी गई है।
#WATCH वे अपने बहुमत का दुरुपयोग कर रहे हैं…इसका मतलब है कि यदि आप (उनका) विरोध करेंगे तो आपको परिणाम दिखेगा: संसद में दिल्ली सेवाओं पर केंद्र के विधेयक पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, रायपुर pic.twitter.com/efu54xyJOw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
बता दें कि 11 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला देते हुए यह साफ कर दिया कि दिल्ली की नौकरशाही पर चुनी हुई सरकार का ही कंट्रोल है और अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी अधिकार भी उसी का है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासनिक सेवाओं के नियंत्रण और अधिकार से जुड़े मामले पर फैसला देते हुए कहा कि दिल्ली की पुलिस, जमीन और पब्लिक ऑर्डर पर केंद्र का अधिकार है, लेकिन बाकी सभी मामलों पर चुनी हुई सरकार का ही अधिकार होगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया था कि पुलिस, जमीन और पब्लिक ऑर्डर को छोड़कर बाकी सभी मामलों में उपराज्यपाल को दिल्ली सरकार की सलाह माननी होगी।
ऐसे में केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई , जिसके तहत अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार उपराज्यपाल को वापस मिल गया। अब इस अध्यादेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है। दिल्ली की केजरिवाल सरकार संसद में इसो कानून बनने से बाचाने के लिए विपक्ष की सहायता की मांग कर रही है।
Also Read: सौतेले पिता ने 11 साल की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म