इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: आज CM Bhupesh Baghel बस्तर एवं कांकेर जिले में आयोजित कार्यक्रम से शामिल होंगे। इस दौरान CM बस्तर दशहरा (Bastar Dussehra) के मुरिया दरबार में शामिल होंगे जो जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित किया जा रहा है। (CM Bhupesh Baghel will reach the Muria Darbar of Bastar Dussehra) इसी के चलते मांझी -चालकी के अलावा समाज के अन्य लोगों से मुलाकात करेगें। लोहंडीगुड़ा में जाकर इमली प्रसंस्करण यूनिट का शुभारंभ भी करेगें। जिसके चलते स्थानीय विकास कार्यो के लिए की करोड़ों रुपये की सौगात भी CM देगें।
जैसे की आप सब जानते ही है कि बस्तर में 75 दिन तक चलने वाला पुरे विश्व में प्रसिद्ध दशहरे का आयोजन किया जा रहा है। इस दशहरे में कई तरह की रस्में निभाई जाती है। इसमें से अब रैनी रस्म निभाई जा रहे है , जिसका आज दूसरा दिन है। इसका मुरिया दरबार में आयोजन किया जाएगा। यह दरबार जगदलपुर के सिरहासार भवन में सजाया जाता है। हर वर्ष की तरह इस साल भी CM भूपेश बघेल इस कार्यक्रम में शामिल होगें। Manjhi-chalki will directly interact) जिसके चलते CM कई लोगों से मुलाकात करेगें। जिसके चलते वह अपनी समस्या बताएगें और CM दरबार में उनकी समस्या का समाधान करेगें।
जानकारी के मुताबिक आज करीब 10 बजे CM रायपुर से हेलीकॉप्टर से जगदलपुर के लिए रवाना होगें। जिसके बाद (Will visit Maa Danteshwari temple) मुख्यमंत्री मां दंतेश्वरी के दर्शन के लिए जाएंगे जो जगदलपुर में ही स्थित है। (Bastar Dussehra) इसके उपरांत CM पास में ही मुरिया दरबार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगें। जिसके चलते करोडों रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। इसी के चलते जननायक झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। इसके उपरांत करीब 1 बजे सी-मार्ट का अवलोकन करने CM पहुचेंगे करीब 2 बजे लाल बाग पीटीएस में बस्तर फाइटर्स नवनियुक्त आरक्षकों से भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री लाल बाग पीटीएस से दोपहर 2.10 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2.15 बजे जगदलपुर सीधे मुलाकात करेगें। इसके बाद CM करीब 2 बजे मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के लिए निकालेंगे जिसके बाद लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम धुरागांव पहुंचेंगे, इमली प्रसंस्करण यूनिट का उध्गाटन वहां पर CM करेगें। इसके बाद शाम करीब 4 बजे CM कांकेर में स्थित नाथिया नवागांव पहुंचेंगे यहां पर CM विकास कार्यो का लोकार्पण करेगें। इसके अलावा कई किसानों से भी मुलाकात करेगें। इसके उपरांत शाम करीब 5 बजे CM वापस रायपुर के लिए रवाना होगें।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ITI एवं पॉलिटेक्निक करने वालों के लिए खुशखबरी, टाटा कंपनी देगी 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी
यह भी पढ़ें : चोरों ने 7 किलोमीटर लंबी स्ट्रीट लाइट केबल चुराई, एक्सप्रेस-वे अंधेरे में केबल की कीमत 25 लाख