CM Bhupesh Baghel: मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसके चलते कांग्रेसियों ने पूरे छत्तीसगढ़ में हाई वोलटेज ड्रामा किया है। कल कांग्रेस जगह जगह प्रदर्शन कर रही थी। जिसके चलते सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा, “तानाशाह का सबसे बड़ा डर होता है कि उससे लोग डरना बंद न कर दें. आप उसे डराना चाहते हैं जो पूरे देश को कह रहा है “डरो मत”. इंदिरा जी के साथ भी यही भूल की थी कुछ लोगों ने, बाकि फिर इतिहास है।यहीं मिलेंगे जनता की अदालत में. जनता होगी, जननेता होगा..नहीं होगा तो सिर्फ़ डर और तानाशाह।
इसी कड़ी में कांग्रेस दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर रही है। जिसके चलते भूपेश बघेल आज दिलली के लिए रवाना हो गए है। जहां वह राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस में शामिल होंगे।
पता चला है कि सिएम दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी। साथ ही इस बैठक में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। इस बैठक में राहुल गांधी को संसद से निकालने के मुद्दे पर चर्चा होगी। इसके साथ ही इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।