इंडिया न्यूज़, National News: छत्तीसगढ़ के CM Bhupesh Baghel ने डॉलर के मुकाबले रुपया गिरने पर कटाक्ष किया है। उन्होंने इस घटना को ट्विटर पर सांझा करते हुए कहा कि एक ऑक्टोजेरियन ने अपनी उम्र “डॉलर” के बराबर बताई। (CM Bhupesh Baghel) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 7 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट पर कटाक्ष किया और ट्विटर पर एक घटना साझा की जहां एक ऑक्टोजेरियन ने अपनी उम्र “डॉलर” के बराबर बताई।
ट्विटर पर एक घटना का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “आज एक बुजुर्ग मिला – मैंने दादाजी से पूछा, आप कितने साल के हैं? उन्होंने 1 डॉलर कहा। फिर उनके पोते ने उन्हें पीछे से बताया कि उनके दादा 82 साल के हो गए हैं। काश उसकी लंबी उम्र।”
इससे पहले शुक्रवार को सुबह के कारोबार में रुपया सुबह के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 82.22 पर आ गया। बीते दिन वीरवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 81.88 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले सोमवार को रुपये में 35 पैसे की मजबूती आई थी और यह 81.52 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 53 पैसे टूटा था और 81.87 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले शुक्रवार को रुपया 52 पैसे की दमदार मजबूती के साथ 81.34 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
डॉलर महंगा या सस्ता होने पर देश के आयात पर सीधा असर करता है। इसका असर अर्थव्यवस्था की करंट अकाउंट डेफिसिट पर भी दिखेगा। आयात महंगा होने से विदेश से देश में खरीदी जानेवाली वस्तुओं और की कीमतों में इजाफा होगा। इसका असर आने वाले समय में घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों पर भी पड़ेगा। जैसे कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 80 फीसदी क्रूड आयल आयात करता है।
इसका भुगतान डॉलर में करना होता है। यदि डॉलर महंगा होता है तो हमें ज्यादा कीमत देनी पड़ती है। हालांकि रुपया का कमजोर होना देश के निर्यातकों के अच्छी चीज साबित हो सकती है, क्योंकि वे अपने उत्पादों के बदले जो डॉलर हासिल करेंगे उन्हें रुपये में बदलने पर उन्हें ज्यादा रुपये मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में मेरिट आए छात्रों को CM के हेलीकॉप्टर में आज करवाऐंगे सैर, 18 बार उड़न भरेगा हेलीकॉप्टर
यह भी पढ़ें : 5 महीने में रेलवे में होगी 1.5 लाख पदों पर भर्ती, छत्तीसगढ़ में 7000 पद रिक्त, आइये जानें कोनसे पदों पर होगी भर्ती