India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh ED raid, रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 23 अगस्त को अपना 62 व जन्मदिन मना रहे हैं भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के सबसे जोशीले और यशस्वी मुख्यमंत्री हैं बता दें कि आज इस खास मौके पर मंत्री सहित कांग्रेस नेताओं और समर्थक ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं।
भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्गा के मनवा कुर्मी क्षत्रिय परिवार में हुआ था। वह नंद कुमार बघेल और बिंदेश्वरी बघेल के पुत्र हैं। किसान परिवार में जन्म होने के बाद बघेल ने कहीं कठिनाइयों का सामना किया और अपने करियर में खूब आगे बढ़े। बघेल ने पाटन से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की इसके बाद रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त साइंस कॉलेज से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की।
भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य हैं। जिन्होंने 2018 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे और वर्तमान मुख्यमंत्री के रूप में सेवा देने वाले कांग्रेस के राजनेता है। 32 साल की उम्र में पहली बार पाटन से विधायक बने थे।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के ऊपर दुर्गा के पूर्व एल्डरमैन प्रतीक उम्र के द्वारा कॉमन मैन भूपेश बघेल नाम की पुस्तक लिखी गई है। जिसमें उनके जीवन को रेखांकित किया है। उनकी शादी मुक्तेश्वरी बघेल से हुई और उनका एक बेटा और तीन बेटियां है जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ समाज के संरक्षक है।
ये भी पढ़े: