India News (इंडिया न्यूज़),Clash between Congress leader and CSP, जगदलपुर: CSP औरव कांग्रेस नेता के बीच हातापाई का मामला सामने आया है। दरअसल, कांग्रेस नेता सुशील मौर्य ने बताया कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता महेश द्विवेदी को पुलिस ने मारा हैं। हालांकि उनका यह भी कहना है कि मैनें जब CSP से पूछा आपने उसे लात कैसे मार दी? तो CSP का जवाब रहा कि वो गुटखा खा कर आया है और मारूंगा। जिसके बाद मैंने कहा कि यदि उसने गुटका खाया है तो मना कर दीजिए कि परिसर में गुटखा खाकर न आए, लेकिन लात मारना यह कहां तक सही है। जिसके बाद सीएसपी ने मुझे भी मारने की धमकी दी। फिर थोड़ी देर बाद CSP, और 2 TI के साथ मैं रूम में अकेला था। CSP के साथ बहसबाजी हुई। उन्होंने मुझपर भी हाथ उठा दिया। मेरे साथ भी हाथपाई हुई है।
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। इस मामले के बाद एकाएक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ थाना परिसर में उमड़ने लगी। जमकर हंगामा किया जा रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग है की सीएसपी उनसे माफी मांगे जिसके बाद ही मामला शांत होगा।
उधर, CSP विकास कुमार (IPS) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन्हें सिटी कोतवाली प्रभारी के चेंबर में ही रखा है। बाहर में जवानों की तैनाती की गई है। कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार थाना परिसर के अंदर घुस रहे हैं और CSP को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ASP, DSP के अलावा आस-पास के थाना के थाना प्रभारियों को भी मौके के लिए बुला लिया गया है।
विधायक रेखचंद चंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता संबंधित घटनाक्रम को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां एसपी द्वारा 3 दिनों के भीतर प्रत्यक्षदर्शियों एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
यह भी पढ़े- देश में मचा हलचल शरद पवार ने लिया रिटायरमेंट का फैसला