इंडिया न्यूज़,Raipur : City Buses started in Raipur : रायपुर में सड़को पर फिर से सिटी बसें दौड़ेगी। इन बस से जिले के आस पास के इलाको में यात्रियों को सुविधा मिलेगी। आज से ये बसे शहर की सड़को को देखने को मिलेगी। इन बसों को आज कवायद नगर निगम और जिला प्रशासन ने हरी झंडी दिखा दी है।
जानकारी के अनुसार,आज नवरात्रि के पावन दिन पर बस की सेवा को शुरू किया जा रहा है । इस पावन अवसर पर महापौर एजाज ढेबर कहा है कि पहले दिन यानी सोमवार को किसी भी महिला से सिटी बस में यात्रा के दौरान कोई किराया नहीं लिया जाएगा। आज के दिन महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा होगी। यह सुविधा सिर्फ सोमवार के लिए है।
प्रशासन ने यात्रियों के साथ ही रोड सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए, क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर तक भी एक सिटी बस को चलाया जाये। इस योजना को नगर निगम बना रहा है । उन्होंने कहा है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम तक भी बसें चलाई जाएंगी । इसे पहले ही रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से स्टेडियम तक बस चलने के लिए बोला गया है।
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इस बास में यात्रा करने से लोगों को कम दर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस बस के शुरू होते ही रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से यदि कोई यात्री आता है तो उसे भाटागांव बस स्टैंड जाने में 200 से 250 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। जिसके कारण शहर में ऑटो चालक भी अपनी मन मानी करने लगे हैं। इस बॉस के शुरू होने से अब यात्री को भाटागांव बस स्टैंड तक सिर्फ 40 से 50 रुपए में देने पड़ते है। जिसके बाद लोगो कि समस्या कम होगी।
यह भी पढ़े : बस्तर जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का जल्द होगा निर्माण ख़त्म, NMDC को निर्देश जारी
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी