इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में अब से पहले कई मामले साइबर क्राइम के सामने आ रहे है। लेकिन अब एक नया मामला ऐसा सामने आया है जिसमें एक चॉइस सेंटर में फर्जी वोटर कार्ड बनाए जाते है। हालांकि पुलिस ने शिकायत मिलते ही (fake voter id) इस फर्जी वोटर ID बनाने वाले को हिरासत में ले लिया है। जिसके चलते इस शॉप से करीब 74 फर्जी वोटर ID जब्त किए गए है। इसके अलावा दुकान से मोबाइल, प्रिंटर, स्कैनर, लैपटॉप, लैमिनेटर, डेस्क टॉप, सीपीयू अदि भी जब्त किया गया है।
ASP अभिषेक वर्मा ने कहा कि कोरबा में कुछ समय पहले ही फर्जी वोटर कार्ड (fake voter id) का प्रयोग कई स्थानों पर होने की सुचना मिली थी। जिसके चलते SP संतोष सिंह ने पुलिस को इस बारे में जांच के आदेश दिए। इसी के चलते दर्री थाने में शिकायत हुई कि गज्जू डिजिटल नाम के चॉइस सेंटर जो की प्रेमनगर जेलगांव चौक के पास है, वहां पर नकली ID कार्ड बनाए जा रहे है। इन कार्ड का प्रयोग फाइनेंस कंपनियों एवं बैंक में किया जा रहा है।
इसी शिकायत के उपरांत इस चॉइस सेंटर पर नज़र रखी गई। जिसके चलते इस बात की पृष्टि हुई की नकली ID कार्ड बनाने की बात गलत नहीं है। (Choice Center raid) जिसके चलते पुलिस ने सेंटर पर छपा मारा। छापे के दौरान पहले तो गज्जू ने कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करता यह सब गलत आरोप है। लेकिन जब सबूत उसके सामने रखे गए तो वह हैरान रह गया। जिसके उपरांत उसने अपराध काबुल कर लिया। गज्जू ने बताया कि वह ऐसे कई वोटर कार्ड बना चूका है। हालांकि अभी पुलिस ने उसके सेंटर के सभी कंप्यूटर और अन्य कीमती सामान जब्त कर लिया है।
(fake voter id) बता दें कि सरकार की ओर से करीब एक वर्ष पहले ही वोटर ID बनाने का कार्य बंध कर दिया गया था। जिसके उपरांत भी गज्जू वोटर ID बना रहा था। वह इसमें फोटो और अन्य जानकरी तो ID बनाने वाले के नाम की लिख देता और एपिक नंबर किसी भी वोटर ID का निकल कर चिपका देता।
जबकि एसडीएम कटघोरा के हस्तक्षर स्कैन करके रखे हुए थे जिन्हें उसपर चिपका दिया जाता। इस वोटर कार्ड को देखकर कोई भी नकली नहीं कह सकता था। (fake voter id) जब तक इसका एपिक नंबर चेक न किया जाए। (Choice center raid in Korba) SP ने बताया कि अभी ऐसे और भी लोगों की जांच की जा रही है। हालांकि आरोपी गजेंद्र साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : BSP ने सेंटर मार्केट से हटाया अवैध कब्ज़ा, दुकानदारों का समान जब्त
यह भी पढ़ें : कबीरधाम में हुई समान्य से दुगनी वर्षा, मानसून जाने से 2 माह पहले कोटा पूरा
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube