India News (इंडिया न्यूज़) Chit fund Fraud: डायरेक्टर जौयनल आलबेदीन फरार हो गया है। अब अन्य डायरेक्टर जौयनल आलबेदीन को ढूंढने में लगे हुए हैं। इसी दौरान राजेश कुमार ने सुभाजीत सिंघा और इंद्रजीत सिंघा से फिर से पैसे लौटाने को कहा है। उन्होंने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। और कहा है कि जो करना है कर लो, पैसा वापस नहीं मिलेगा। जिसके चलते पीड़ित ने परेशान होकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
HIGHLIGHTS
रायपुर में एक सिविल इंजीनियर को चिटफंड कंपनी में पैसा निवेश करने का झांसा देकर लाखों की ठकी करने का मामला सामने आया है। इस ठकी में कम के कम 44 लाख की ठगी हुई है। ठगी के शिकार हुए इंजीनियर की शिकायत पर डीडीनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। सात ठगों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
डीडीनगर पुलिस थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने जानकारी दी है कि मिराज ट्री हाउस मकान नंबर बी/81, सेक्टर सात-ए कमल विहार निवासी राजेश कुमार देवांगन (39) सिविल इंजीनियर हैं। साल 2016 में वे महादेवनगर न्यू चंगोराभाठा में रहते थे। उसी दौरान उनकी पहचान सुभाजीत सिंघा से इंडिगो मेरीना कार खरीदने के वक्त हुई थी। उसी ने अपनी कंपनी में पैस निवेश करने पर लाखों रूपयें कराने का झांसा दिया था
Also Read: Benglaru Murder Case: कौन है CEO सुचना सेठ जिसने अपने ही 4 साल के मासूम की ली जान?