होम / अग्रसेन जयंती पर मुख्यमंत्री का संबोधन, जल्दबाज़ी में नहीं होगा शराबबंदी का फैसला: CM Bhupesh Baghel

अग्रसेन जयंती पर मुख्यमंत्री का संबोधन, जल्दबाज़ी में नहीं होगा शराबबंदी का फैसला: CM Bhupesh Baghel

• LAST UPDATED : September 27, 2022

इंडिया न्यूज़, Durg News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव के बम्लेश्वरी के दरबार में पहुंचे, यहाँ उन्होंने माथा टेका जिसके उपरांत (Chief Minister Maa Bamleshwari) दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में सम्बोधन किया (Chief Minister Agrasen Jayanti), जिसके चलते CM ने कहा कि हमने हमेशा ही लोगो कि जेब में पैसा डालने का कार्य किया है। जिससे अर्थव्यवस्था की जड़ों को खींचा है। इस मौके पर CM शराबबंदी के फैसले पर भी बोले कि शराब बंदी तो होगी लेकिन यह निर्णय सोच समझ कर ही लिया जाएगा।

बड़ा तबका बढ़ने से अन्य तब्को का विकास: CM

मुखयमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले में अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे इस दौरान CM ने कहा कि व्यपारी वर्ग का भी बड़ा योगदान है, जिससे अर्थव्यवस्था गतिशील रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार कि नीतियां अच्छी हो तो व्यपार में वृद्धि होती है। इसलिए ऐसी नीतियां बनाई गई है, जिससे आपके चेहरे पर मुस्कान है जिसे देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।

CM ने कहा कि जब हमारी सरकार सत्ता में आई थी तो कुछ लोग सोच रहे थे, कि यह तो गरीब तबके की सरकार है। किसानों की सरकार है इससे हमें क्या लाभ होगा। लेकिन अब किसान का पैसा जैसे ही मार्केट में आया है तो व्यापारियों को भी लगा कि इससे हर वर्ग को लाभ हो रहा है। अगर एक बड़े समूह का विकास होगा तो उसके साथ अन्य सभी का भी विकास होगा।

शराबबंदी पर बोले मुख्यमंत्री (Chief Minister)

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शराब बंदी की जाएगी। लेकिन अभी इस कार्य में जल्दबाज़ी नहीं की जाएगी। शराब बंदी सभी को मिलकर ही करनी होगी। शराब एक सामाजिक रूप से बुराई है। CM ने कहा कि हरियाणा एवं आंध्र प्रदेश में भी शराब बंदी की गई थी, लेकिन बाद में फिर सरकार को अपना फैसला वापिस लेना पड़ा। गुजरात में शराब बंदी तो है, लेकिन जो शराब चाहिए वह मिल जाती है। ऐसे ही अगर बिहार में शराब बंदी की बात करें तो यहां लोग जहरीली शराब का प्रयोग करके मौत की कगार पर है। इसलिए ऐसे मामले पर इतनी जल्दबाज़ी से निर्णय नहीं लिया जाएगा।

एक गांव में लोगों ने खुद की शराब बंदी

बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही प्रदेश के एक गांव में सभी ने मिलकर खुद शराब बंद करने का फैसला लिया है। उस गांव में अगर कोई शराब पीता हुआ मिला या फिर बेचता हुआ मिला तो उन पर जुर्माना लगाने की बात कही है। जिसके चलते पहले ही दिन उन्होंने जुर्माना लगाकर करीब 45000 रुपये इकठा किया इससे गांव वासियों ने गांव में कैमरा लगाने की भी बात कही। CM ने कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसे ही लोगों को शराब बंदी के लिए आगे आना चाहिए। ताकि जनता में जागरूकता फैलाकर शराब बंदी की जा सके।

यह भी पढ़ें : CM भूपेश बघेल ने लगाई अफसरों की क्लास, मंजूरी के बाद सड़क न बनने पर पूछे सवाल

यह भी पढ़ें : रद्द हुई 3 ट्रेन फिर से बहाल, विकास कार्य के चलते किया था रद्द

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox