इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली त्योहार के मौके पर किसानों को दी सौगात। उन्होंने इस मौके पाटन विधानसभा पहुंचकर त्योहार का आनंद लिया ।उन्होंने बैलगाड़ी चलाई एवं गेड़ी भी चढ़े। इसी के चलते CM ने किसानों के लिए एग्रीकल्चर ड्रोन और एग्रीकल्चर एम्बुलेंस को लॉन्च किया। इस ड्रोन के मध्यम से अब फसलों में दवाइयों का छिड़काव किया जाएगा। इसके साथ ही खेती के लिए जरूरी सुविधाओं से लेस एम्बुलेंस को भी लॉन्च किया गया। यह सुवधा फ़िलहाल पाटन के किसानों के लिए शुरू की गयी। बता दें की इस एम्बुलेंस में जैविक खाद भी उपलब्ध रहेगा।
मुख्यमंत्री ने किसानों को एग्रीकल्चर ड्रोन की लॉन्चिंग की गई उस समय ड्रोन के फायदे भी गिनवाए। उन्होंने कहा कि अब इस एग्री ड्रोन के साथ 4 एकड़ भूमि में केवल 30 मिनट में ही दवाई का छिड़काव किया जा सकता है। अब से पहले अगर किसान नार्मल पंप से खेतों में दवाई का छिड़काव करते है तो उसमें करीब 3 घंटे का समय लगता है। जबकि इस ड्रोन के माध्यम से कई गुना तेज कार्य होगा। इसी के चलते एक समूह को ड्रोन चलने की ट्रैनिग भी दी गई। एक समूह करीब 20 गावों में ड्रोन के जरिये स्प्रे करेगा।
जानकरी के अनुसार एग्रीकल्चर एम्बुलेंस में अब मिटटी की जाँच करने की भी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा से किसानों को बहुत लाभ होगा क्योंकि अब किसानों को मिटटी जांच करवाने के लिए लैब में नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा मिटटी की जांच होते ही यह जानकारी मिल जाएगी की किस मिट्टी में किस दवाई के छिड़काव की आवश्यकता है। ताकि अन्य दवाइयों पर खर्च न करके जिसकी आवश्यकता है केवल उसी दवाई का छिड़काव किया जाए।
बता दें कि CM ने हरेली त्योहार पर किसानों के लिए दो बेहतर इम्प्लीमेंट और भी लॉन्च किये। इसमें पशुचलित बैटरी ऑपरेटेड कल्टीवेटर और प्लांटर कि लॉन्चिंग की इस लॉन्च में बताया गया की यह प्लांटर को आसानी से चलाया जा सकेगा और इसके प्रयोग से किसानों के समय की भी बचत होगी। इस कल्टीवेटर में मोटर और बैटरी लगी है इससे लगभग 7 घंटे में खेत को जोता जा सकता है। हलाकि इसकी कीमत करीब 60 हज़ार बताई जा रही है।
मुख्यमत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों कि सरकार है हमारा हमेश से ही प्रयास रहा है कि किसानों की आय बढे। इसके लिए निरंतर अलग अलग प्रयास किये जा रहे है। बता दें कि पिछले वर्ष करीब 98 लाख लाख मीट्रिक टन धान को खरीदा गया था जबकि इस बार 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की बात कही जा रही है।
मुख्यमंत्री ने सुगंधित धान की बात करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान सुगंधित धान कि खेती भी कर रहा है। जिस क्षेत्र में जितना ज्यादा सुगंधित धान बोया जायेगा। उस इलाके में इसके लिए हालर मिल भी लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : रायपुर में 48 घंटे के लिए नहीं आएगा पानी, दो फिल्टर प्लांट जोड़ने के कारण पानी की सप्लाई में रुकावट