इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : Chief Minister Govansh Mobile Medical Scheme
छत्तीसगढ़ में गाय-बैलों की रक्षा के लिए मोबाइल चिकित्सा योजन का आरंभ होने जा रहा है। इस योजन का नाम मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना रखा गया है। इस योजन से पहले प्रदेश में कुछ एक वाहनों से मवेशियों की रक्षा की चिकित्सा की जाती थी। इस योजना के तहत इसे बढ़ने का काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, प्रदेश में सरकारी पशु-चिकित्सालयों के लिए सुराजी गांव में इस योजना के तहत बने गोठानों में भी पशुधन के स्वास्थ्य की गई है। इस योजना के तहत इस पशुधनो में चरवाहे को बढ़ाया गया है। ताकि पशुओं के लिए अच्छे चारे को लाया जा सके। इस योजना से काफी हद तक सुधार देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना पर जल्द से जल्द कार्य करने के लिए निर्देश दिए है। वर्ष 2019 में हुई मवेशियों की गिनती में कुल संख्या 99 लाख 84 हजार मवेशी रहते है। जिसके अंदर सबसे ज्यादा देसी गाय है।
प्रदेश के लोगों के लिए CM भूपेश ने अन्य दो योजना चली है जिसकी मदद से मोबाइल मेडिकल यूनिट (Mobile medical unit for cows and bulls in Chhattisgarh:) गांवों में लगने वाले बाजारों-मेलों में बीमार लोगों की जांच कर दवा देती है। इसी के साथ गांव के अलग अलग इलाको में मेडिकल कैंप लगे जाते है । और इसके तहत फ्री में दवा दी जाती है।
इस योजना को बढ़ाव देते हुए प्रदेश सरकार ने मवेशियों की सुविधा के लिए डायल 108 एम्बुलेंस का चलाया है। इस योजना की शुरूआत उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में पहले से इस योजना को चले गया है। जानकारी में बताया कि कसी भी स्थान पर यदि पशु को लेजाने के लिए एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता है तो आप कसी भी टोल फ्री नो सूचना देकर बुला सकते है। इस योजना के तहत बीमार पशु का घर पर ही संपूर्ण इलाज किया जायेगा।
यह भी पढ़े : भिलाई में लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर होटल में चलता था सेक्स रैकेट
यह भी पढ़े : रायपुर में नड्डा की विशाल रैली किये बड़े दावे, CM भूपेश का आया पलटवार
यह भी पढ़े : रायपुर में निगम की सामान्य बैठक हुई ख़त्म, विभिन्न प्रस्ताव पर हुई चर्चा
यह भी पढ़े : BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज रायपुर में होगा स्वागत, चुनाव को लेकर करेंगे विशेष बैठक