इंडिया न्यूज़,भोपाल:
Chief Minister Chouhan Released the Book मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 वर्षीय बालिका पार्श्वी जालोरी द्वारा लिखित अ क्लासिक फेयरी टेल पिंकीज विश पुस्तक का विमोचन किया। निवास कार्यालय स्थित सभागार में पुस्तक विमोचन के मौके पर कुरवाई विदिशा से विधायक हरिसिंह सप्रे, पार्श्वी के माता-पिता ऋषि एवं पूजा जालोरी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों सहित वडर्ली वाइज पब्लिशर्स की चांदनी माथुर भी उपस्थित थीं।
Read More: Government will Promote Sports in Madhya Pradesh 28 फरवरी से शुरू होगी प्रतिभा की खोज
मुख्यमंत्री चौहान ने पार्श्वी से बातचीत में पूछा कि यह पुस्तक कैसे लिखी। इस पर कुमारी पार्श्वी ने बताया कि मुझे ड्राईंग, पेंटिंग करने और किताबें पढ़ने का शौक है। इन रूचियों के कारण ही मैंने पुस्तक लिखने की कोशिश की। बता दें कि 5 साल की पार्श्वी बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल की सीनियर केजी की छात्रा हैं। उनकी लिखित पुस्तक को नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी द्वारा शुभकामना संदेश प्रदान किया गया है।
Read More:Madhya Pradesh MP Dances on Stage सीधी की सांसद रीति पाठक के ठुमके का वीडियो वायरल