बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ समय ही बाकी रहा है। इसी बीच राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। सभी नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरु हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जाने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगी भाजपा वैसे-वैसे अपने हथकंडे अपनाएगी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा की भाजपा समाज में विद्वेष फैलाकर सत्ता हासिल करना चाहती है। बिरनपुर मामले में भाजपा ने आग में पेट्रोल डालने का काम किया है। भाजपा शांति बनाना नहीं बल्कि अपना उल्लू सीधा करना चाहती है।
मुख्यमंत्री बघेल को बिलासपुर और दुर्ग जिले के कई कार्यक्रमों में आज शामिल होना है। रवाना होने से पहले बघेल ने बिरनपुर मामले के बारे में कहा कि जो लाग भी इस मामले में अफवाह फैलाने का काम किए हैं। उनकी सूची तैयार की जा रही है। उसके लिए फेक पोस्ट को चेक किया जा रहा है। चाहे कोई भी कितना भी बड़ा हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। सभी पर कारवाई की जाएगी।
बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा हर मामलों को लेकर अलग-अलग नजरिया रखती है। उन्होंने जशपुर के लिए जांच टीम गठित की है लेकिन बिरनपुर के लिए नहीं कर पाएं। लेकिन हम बता दें कि हमारी सरकार ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी है। ये सरकार कानून की सरकार है और कानून से बढ़ कर कोई नहीं है। जो दोषी होगा और उसके खिलाफ अगर सबूत मिलती है,तो उसपर कारवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा पूछे गए 13 सवालों पर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि जो कि कुछ भी उन्होंने पूछे हैं वो विधानसभा में भी पूछ चुके थें। हालांकि प्रधानमंत्री ने उन्हें समय नहीं दिया है। फिर भी मै कहना चाहूंगा कि अगर प्रधानमंत्री समय देते हैं, तो छत्तीसगढ़ के जो मुद्दे पहले उठाये थे, उसे जरूर प्रधानमंत्री के सामने रखें और पत्र में उसका भी जवाब लें।
ये भी पढ़े- खुद पर कोड़े बरसाते नजर आएं कवासी लखमा,12 साल बाद लगे राज मंडाई मेले में शामिल हुए मंत्री