इंडिया न्यूज़, Chhattishagrh : (Education will be Free for General Category Students in the State)
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने एक बैठक में सामान्य वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग देने की घोषणा की है । इसके लिए सभी छात्रों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इस योजना के तहत इस वर्ग के छात्रों के लिए अखिल भारतीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के साथ साथ अन्य परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए निःशुल्क कोचिंग का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने EWS वर्ग के छात्रों की परिवार की आर्थिक समस्या को देखते हुए इस फैसले को लिया है।
जानकरी के अनुसार प्रदेश सरकार ने इस योजना को समान्य वर्ग के लिए चलाया है। इस प्रकार की सुविधा अनुसूचित जाति, जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग को शामिल किया हुआ था । परन्तु अब इन के साथ EWS वर्ग के छात्रों को भी फ्री कोचिंग दी जाएगी। इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द ही आवेदन लिए जायेगे।
मिली जानकारी के अनुसार, SC -ST के साथ सामान्य वर्ग के छात्रों को विभिन्न परीक्षाओ में फ्री कोचिंग और आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसी के साथ छात्र-छात्राओं को PMT, PET, NSTE, JEE main/advance, AIIMS, NEET, CA/CS, CLAT, NDA जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोचिंग मिलेगी। इसके लिए छात्रों को प्रदेश में बनाये गए सेंटर से अपनी कोचिंग ले सकते है।
CM भूपेश ने कहा कि कॉलेज में मिलने वाली अखिल भारतीय इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं आदि के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था पहले कुछ वर्गों के लिए ही थी। उन्होंने बताया कि अब इसका लाभ सामान्य वर्ग के छात्र भी उठा सकते है। इनके लिए अनेको प्रावधान किये जायेगे। भूपेश सरकार ने इसके लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है।
राज्य में सरकारी स्कूल में भी EWS वर्ग के लिए स्थान बनाया गया है। इस योजना के अनुसार, अगले वित्तीय वर्ष में चार नए प्रयास आवासीय विद्यालय शुरू किया जायेगा। अनुसूचित जाति वर्ग के बालकों के लिए 500 सीटर, बालिकाओं के लिए 500 सीटर तथा अन्य पिछड़ा वर्ग और EWS वर्ग के छात्रों के लिए 500 सीटर और इन वर्गों की छात्राओं के लिए 500 सीटर इस प्रकार कुल 2000 तैयार की जाएगी। इस योजना के लिए जल्द ही कार्य किया जायेगा। प्रत्येक आवासीय विद्यालय में कक्षा 9वी में 125-125 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। जिसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देने होगा।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : भूपेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज मिलेगा 3 लाख का लोन
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल