इंडिया न्यूज़, Chhattisgrh: ( Vehicle series Number Can be Changed ) छत्तीसगढ़ में एक अनोखी योजना शुरू की गई। जिसमे अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भारत सीरीज में करवा सकता है। इस कार्य के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्रालयन ने 28 अगस्त 2021 को मंजूरी दे दी थी। इसमें भारत सीरीज नंबर प्लेट को जारी किया गया है।इसके लिए प्रदेश के हर इलाके में इस नंबर प्लेट के लिए मंजूरी दे दी गई। इसके तहत प्रदेश का हर नागरिक भारतीय सीरीज के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
जानकारी के अनुसार,भारत सीरीज का नंबर को इसी वर्ष शुरू किया जायेगा। जिसके बाद इस नम्बर प्लेट में चार अंक होंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। जिसे अब भारत के हर राज्य में शुरू किया जायेगा।
बताया जा रहा है कि इस योजना के बाद प्रदेश में VIP नंबर प्लेट को बंद किया जायेगा सबके लिए एक ही नंबर जारी होगा। ये अन्य सीरीज नंबरों से अलग होगा। इस पर सबसे पहले मौजूदा वर्ष के अंतिम दो अंक लिखे जाएंगे, फिर BH लिखा होगा और अंत में चार अंकों का नंबर लिखा जाएगा। इसके लिए सफेद रंग की प्लेट जारी की जाएगी।
इस योजना के लिए वाहन चालक को BH सीरीज में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए परिवहन अधिकारी (RTO) के पास सभी दस्तावेज वेरीफाई करवाने होंगे। किसी भी वाहन को खरीदने से पहले डीलरों की मदद से मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे के वाहन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। जिसके बाद वहां खरीदार को इसमें फोर्मे 20 भरना होगा। निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को फार्म-60 भरना होगा और एक एम्पलाई आईडी और वर्क सर्टिफिकेट जमा करवाना होगा।
भारत सीरीज की रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा, देखें अंतर
सीजी सीरीज भारत सीरीज
5 लाख तक 5% 10 लाख तक 8%
5 लाख से ज्यादा 6% 10 लाख से ज्यादा 10%
20 लाख से ज्यादा 6% 20 लाख से ज्यादा 12%
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही डिफेंस के लोगों को BH सीरीज लेना ही होगा। इसी के साथ अन्य लोगो को भी BH सीरीज का नंबर लेना होगा। ये नंबर उन लोगों को दिया जायेगा जहा उनको इस योजना का लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े : कोरबा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर,7 की मौत 12 घायल
यह भी पढ़े : उड़ान योजना: में शामिल नहीं होगा बिलासपुर एयरपोर्ट,जन संघर्ष समिति ने किया विरोध
यह भी पढ़े : BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज रायपुर में होगा स्वागत, चुनाव को लेकर करेंगे विशेष बैठक