इंडिया न्यूज़, Chhattisgrh : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार देर रात पति-पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। दरसल गांव के कुछ लोगो को दोनों के ऊपर जादू टोना करने का शक(On Suspicion of Witchcraft) था। इसके बाद बीती रात (four People of the Villag) चार आरोपी घर में घुस कर उनसे मर पिट करने लगे। आरोपियों ने पति पत्नी को गला घोंटकर मार दिया। आरोपी मौका देख कर घटना स्थल से भाग निकले। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर मामले की जांच की गई और आरोपियों को कल दोपहर ही पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, जबेली गांव के स्कूल के पास रहने वाले भीमा करटामी और इसकी पत्नी नंदे करटामी को शक के डोरे में कर मौत के घाट उतर दिया गया। गांव के कुछ लोगो को शक था कि, पति-पत्नी अपने घर में जादू टोना (On Suspicion of Witchcraft) करते है। गांव के चार लोग उन्हें देखने के लिए उनके घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने भीम को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। भीम की पत्नी बीच बचाओ के लिए आगे है तो उसे भी मरना शुरू कर दिया। आरोपियों ने दोनों का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया।
इस मामले की सूचना गांव के लोगो ने पुलिस को दी,मौके पर पहुँच कर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ ह्त्या का केस दर्ज कर लिया गया है। गांव के लोगो ने बताया कि कुछ दिन पहले इस परिवार के लोगो का आपस में झगड़ा हुआ था। आरोपियों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक ही परिवार के तीन आरोपी शामिल है। जिनके परिवार वालो से पूछताछ की।पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना गुन काबुल कर लिया है। इस केस में देवा कोर्राम, लखमा कोर्राम और लिंगा कोर्राम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोर्ट में पेश किये जायेगे सभी आरोपी
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गरीब किसानो को छोड़ कर बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल